उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण के घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू करने में लगीं टीमें

यूपी के बहराइच में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन रेंज के क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

घर में घुसा तेंदुआ.
घर में घुसा तेंदुआ.

By

Published : Jun 19, 2021, 9:43 PM IST

बहराइच:जिले के कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम मधवापुर में तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया है. गांव वालों के प्रयास के बावजूद जब तेंदुआ बाहर नहीं आया, तब ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग और मुर्तिहा कोतवाली की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए को घर से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकला. वन विभाग और पुलिस के द्वारा घर के बाहर जाल लगा दिया गया है.

ग्राम मधवापुर मजरा रामतलिया निवासी अशोक कुमार पुत्र शिव बालक सोनी के घर में शनिवार दोपहर 2 बजे एक तेंदुआ घुस गया. जंगल से निकलकर आया तेंदुआ घर में बंधी बकरी को पकड़ने के लिए घर में घुसा, जिसको देखने और पकड़ने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर वन रेंज ककरहा के क्षेत्राधिकारी, कर्मचारी सहित पुलिस पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें-योगी के चेहरे पर यूपी बीजेपी में पक रही सियासी खिचड़ी, नेताओं के बयान ने बढ़ाया कन्फ्यूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details