उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उफान पर सरयू नदी, कई गांवों में बाढ़ का खतरा - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी उफान पर है. भीषण बरसात और नेपाली नदियों का पानी आने के चलते सरयू नदी उफनाने लगी है. उफनती नदी ने कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ ने कई गांवों को लिया चपेट में.

By

Published : Jul 14, 2019, 10:59 AM IST

बहराइच: जिले में भारी बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण नदी के आस-पास के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी गांव में घुसने से ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. बाढ़ पीड़ित प्रशासन पर किसी तरह का बचाव और राहत कार्य शुरू न करने का आरोप लगा रहे हैं.

जानकारी देते एडीएम राम सुरेश वर्मा.

क्या है पूरा मामला-

  • लगातार हो रही बारिश और नेपाली नदियों का पानी आने के कारण सरयू नदी उफनाने लगी है.
  • सरयू नदी के उफनाने से आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
  • इनमें सरैया, गोलवा, कोरी पुरवा, समर, बरैया, दूबर पुरवा सहित कई गांव शामिल हैं.
  • कई गांवों बाढ़ के पानी से घिर गए हैं.
  • गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं .
  • बाढ़ के पानी से गांव घिर जाने के चलते लोगों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है.

क्या कहते हैं बाढ़ पीड़ित-
प्रशासन द्वारा उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर लाने ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

भीषण बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरयू और घाघरा नदी के खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. प्रशासन पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद की जायेगी. बारिश होने के चलते सभी एसडीएम और वह खुद क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
-राम सुरेश वर्मा, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details