बहराइच: जिले में भारी बारिश के चलते सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण नदी के आस-पास के आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ का पानी गांव में घुसने से ग्रामीणों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. बाढ़ पीड़ित प्रशासन पर किसी तरह का बचाव और राहत कार्य शुरू न करने का आरोप लगा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला-
- लगातार हो रही बारिश और नेपाली नदियों का पानी आने के कारण सरयू नदी उफनाने लगी है.
- सरयू नदी के उफनाने से आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं.
- इनमें सरैया, गोलवा, कोरी पुरवा, समर, बरैया, दूबर पुरवा सहित कई गांव शामिल हैं.
- कई गांवों बाढ़ के पानी से घिर गए हैं.
- गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं .
- बाढ़ के पानी से गांव घिर जाने के चलते लोगों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है.