बहराइच: कोरोना काल में कैसरगंज तहसील प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल फखरपुर ब्लॉक स्थित नन्दवल में बनाए गए बाढ़ राहत चौकी पर राहत सामग्री न वितरित कर जिनके नाम सूची में हैं, उन्हें कैसरगंज तहसील बुलाकर वितरण किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को राहत सामग्री लेने जाने में तमाम परेशानियां हो रही हैं. राहत सामग्री लेने जाने के लिए लोगों को लगभग 150 रूपये तक का किराया देना पड़ रहा है. वहीं जरूरतमन्दों के लिस्ट से नाम कटने से लोग आक्रोशित हैं.
अल्लीपुरद्रौना निवासी जितेंद्र सिंह, पूर्व जिलापंचायत विशाल सिंह मुन्ना, विनोद अमर तेवारी रामचन्द्र वर्मा समाजसेवी व ननके मेड़ी लाल हरदिन राकेस राजा राम समयदीन रामकुमार सन्तराम आदि बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि लॉकडाउन से मजबूर लोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं है, ऐसे में राहत सामग्री लेने जाने के लिए किराया कहां से लाया जाए. जरूरतमंदों के लिए सवारी का कोई साधन नहीं है. प्राइवेट टेम्पू ट्राली बुक कराने पर प्रति व्यक्ति 100 से 150 रुपए खर्च आता है.