उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत, 5 लोग घायल - बहराइच फखरपुर थाना

बहराइच के रुकनापुर बाजार में नेशनल हाई-वे की पुलिया टूटने के कारण आएदिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नेशनल हाई-वे पर आज दो बाइकों की भिड़त हो गई. इसमें पांच लोग घायल हो गए.

etv bharat
दो बाइकों की भिड़ंत.

By

Published : Dec 8, 2020, 9:08 PM IST

बहराइच:फखरपुर थाना के अंतर्गत रुकनापुर बाजार में नेशनल हाई-वे की पुलिया टूटने के कारण आएदिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. मंगलवार को दो बाइक गड्ढे में गिरने से बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.

थाना जरवल रोड गोन्दौर निवासी जुबेर और उनकी पत्नी स्फीकुन्निशा के साथ कैसरगंज की तरफ से आ रहे थे. रुकनापुर बाजार में नेशनल हाई-वे की पुलिया टूटने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया. वहीं, दूसरी तरफ बहराइच से आ रहे गंगाराम और जंग बहादुर निवासी करनयी डीहा थाना जरवल रोड की बाइक सामने से आ रही बाइक से भिंड़त हो गई. इसमें जुबेर और जंग बहादुर को काफी चोट आई.

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए, उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details