बहराइच: जनपद में बारिश का पानी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. भीषण बारिश के चलते नदी नाले और तालाब उफान पर हैं. इसके चलते तीन दिनों में 5 लोगों की डूबकर मौत हो चुकी है. ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब का है, जहां नहाने गए दो किशोर गहरे पानी में डूब गए. पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के चैतू पुरवा के पास स्थित तालाब में नहा रहे 8 वर्षीय सद्दाम और 11 वर्षीय तबरेज की डूबकर मौत हो गई.
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आठ वर्षीय सद्दाम गहरे पानी में जाने के चलते डूबने लगा.
- उसे बचान के प्रयास में 11 वर्षीय तबरेज भी पानी में डूब गया.
- घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
- घंटों की मशक्कत के बाद भी जब डूबे किशोरों का पता ना चल सका तो एनडीआरएफ की मदद ली गई.
- एनडीआरएफ टीम ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.