उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: थानाध्यक्ष समेत 5 नए कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि - UP news

यूपी के बहराइच में शुक्रवार को पांच नए कोरोना मरीज मिले. इसमें पयागपुर थाना अध्यक्ष भी शामिल हैं. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के परिवार से दो लोग और रुपईडीहा से एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है.

Bahraich news
पयागपुर थानाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

By

Published : Aug 1, 2020, 12:48 PM IST

बहराइच: जिले में शुक्रवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सीतापुर से लौटे पयागपुर थानाध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिलने पर एसओ को होम आइसोलेट करा दिया गया है. वहीं अकरौरा निवासी कोरोना वायरस पॉजिटिव सास-बहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शंभू टिकरी गांव निवासी महिला व रुपईडीहा के माल गोदाम रोड निवासी युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पयागपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल भी शनिवार को स्वास्थ्य टीम जांच के लिए भेजेगी.

गले में खराश की शिकायत पर एसओ ने कराई थी जांच

पयागपुर थानाध्यक्ष सीतापुर में पुलिस ट्रेनिंग के लिए गए थे, लेकिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनिंग स्थगित कर दी गई. इस पर थानाध्यक्ष पयागपुर लौट आए. गुरुवार रात गले में खराश होने पर एसओ ने स्वास्थ्य की जांच कराई. सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एनबी जायसवाल ने बताया कि थानाध्यक्ष एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि पयागपुर के शंभू टिकरी गांव निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है.

संक्रमित युवक के परिवार से दो और मरीज मिले

सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि अकरौरा गांव का रहने वाला एक युवक भी पांच दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकला था. उसके परिवार के लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में सास व बहू कोरोना पॉजिटिव निकली हैं. अधीक्षक ने बताया कि एसओ को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि महिलाओं को कोविड अस्पताल भेजा गया है. पयागपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा रुपईडीहा के मालगोदाम रोड निवासी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है. उसे भी चित्तौरा स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details