बहराइच: घने कोहरे के चलते रविवार देर रात लखनऊ से मोतीपुर जा रहे रही जीप की बहराइच-लखीमपुर हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने दो हालत गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
कोहरे में जीप और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत, पांच घायल - बहराइच खबर
बहराइच में घने कोहरे के चलते रविवार देर रात लखनऊ से मोतीपुर जा रहे रही जीप की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के मनगोडिया निवासी अंकित, गंगाराम, लवकुश, सुंदर लाल और ज्ञानमती देवी लखनऊ से मोतीपुर आ रहे थे. वाहन सवार जैसे ही थाना क्षेत्र के जयरामपुरवा के पास पहुंचे तभी घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली व जीप की टक्कर हो गई. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची.
सभी को मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने अंकित व गंगाराम को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है. मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.