बहराइच: जिले में पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से आर्थिक गणना होगी. सांख्यिकीय और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय भारत सरकार एवं सीएससी ईगवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सातवीं आर्थिक गणना जिले में 16 मई से शुरू होगी, जो 20 जून तक चलेगी. यह एनआरसी का प्रथम चरण होगा. आर्थिक गणना कमेटी के सदस्य जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इसके लिए जनपद में 1054 ग्रामीण क्षेत्र और 19 नगरीय क्षेत्र बनाए गए हैं. आर्थिक गणना कार्य के लिए लगभग 600 पर्यवेक्षक और 2350 प्रगणकों की तैनाती की गई है. उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए 193 मास्टर ट्रेनर लगाए गए हैं.
बहराइच में आर्थिक गणना का कार्य प्रथम बार मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा. सर्वेक्षण के समय प्रत्येक परिवार/मकान का जियो टैगिंग के साथ-साथ उद्यमों की गणना की जाएगी. जियो टैगिंग के लिए नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होगी. यह ऑफलाइन भी काम करेगा. नेटवर्क आने पर स्वत: अपलोड हो जाएगा.