बहराइच:जिले के तेजवापुर ब्लॉक मुख्यालय के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है. यहां ब्लॉक मुख्यालय पर वाईफाई और प्रोजेक्टर से लैस एक हाईटेक मीटिंग हॉल भी बनाया गया है, जो इस क्षेत्र पंचायत के साथ जिले का पहला हाईटेक मीटिंग हॉल है. इस मीटिंग हॉल में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस मीटिंग हॉल को बनाने में 7.63 लाख रुपये की लागत आई है.
बहराइच: जिले का पहला हाईटेक मीटिंग हॉल बनकर तैयार, वाईफाई एवं प्रोजेक्टर से है लैस - Tejwapur Block
बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक में वाईफाई एवं प्रोजेक्टर समेत अन्य आत्याधुिक सुविधाओं से लैस मीटिंग हॉल बनाया गया है. ये हॉल विकास खंड के साथ जिले में अपने तरह का पहला हाईटेक मीटिंग हॉल है.
तेजवापुर ब्लॉक सभागार में अब तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बैठक के लिए सामान्य व्यवस्था थी. ब्लॉक प्रमुख रहे पेशकार राव ने क्षेत्र पंचायत निधि से इसे हाईटेक बनाने की शुरुआत की थी. यह मीटिंग हॉल लगभग एक साल में बनकर तैयार हुआ है. इस मीटिंग हाल को नया लुक ही नहीं दिया गया है, बल्कि आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.
इस हाल में 100 लोगों के एक साथ बैठने के लिए कुर्सियां लगी हैं. साथ ही आगे की पंक्ति में प्रत्येक सीट पर उच्च क्षमता के माइक लगाए गए हैं. इसके अलावा डिस्प्ले की भी व्यवस्था की गई है, ताकि संवाद के दौरान अधिकारी बिना कुर्सी छोड़े अपनी बात कह सकें.