उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच मेंं कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बेटे को जन्म

बहराइच में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बेटे को जन्म. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.

बहराइच मेंं कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बेटे को जन्म
बहराइच मेंं कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बेटे को जन्म

By

Published : May 6, 2020, 11:09 PM IST

बहराइचः जिले में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बेटे को जन्म. डेडिकेटेड लेबर वार्ड में संक्रमित महिला ने जब बच्चे को जन्म दिया और कोरोना के खौफ के बीच जब नवजात की किलकारियां गूंजी तो डॉक्टरों के चेहरे भी खिल उठे.

कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बेटे को जन्म

तीन चिकित्सकों की टीम ने संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. आधे घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा सुरक्षित है. उन्हें लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. मामला बक्शीपुरा इलाके का का है. यहां की रहने वाली संक्रमित महिला नौ माह की गर्भवती थी. उसका इलाज निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. सैंपल जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उसे होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बच्चे की स्थिति ठीक न होने को लेकर तत्काल सिजेरियन का चिकित्सकों ने परामर्श दिया. उसे एंबुलेंस से डेडिकेटेड कोविड लेबर रूम में लाया गया. दोपहर करीब 3.30 बजे वार्ड प्रभारी व वरिष्ठ एनेस्थेटिक डॉ.ओपी पांडेय के नेतृत्व में गाइनकोलॉजिस्ट डॉ.आरके मिश्र, डॉ.प्रमोद कुमार ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया.

डॉ.पांडेय ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. चिकित्सकों की देख-रेख में उन्हें रखा गया है. नवजात के कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर उच्चाधिकारी तैयारी कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details