बहराइच:कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई. इस मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. वहीं फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. हालांकि, मिल मालिक चार से साढ़े चार करोड़ रुपये के नुकसान की बात कह रहे हैं.
बहराइच: शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक - fire brigade extinguished the fire
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस मिल में दाल बनाने का काम किया जाता था. वहीं आग से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
शॉर्ट सर्किट से लगी दाल मिल में आग.
मिल मालिक संदीप मित्तल ने बताया कि ज्योति मॉडर्न इंडस्ट्रीज 1985 से स्थापित है. वह प्राथमिक तौर पर आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रहे हैं. वह करीब चार से साढ़े चार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगा रहे हैं.
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, क्योंकि मिल में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. मिल मालिक के अनुसार करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शिव कुमार मिश्रा, फायर ब्रिगेड अधिकारी