उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में बड़ा अग्निकांड, 41 मकान आग में जलकर राख, कैसे लगी आग किसी को नहीं पता

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गांव आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. डीएम और एसपी के घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का अश्वासन दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 10:57 PM IST

बहराइच के गांव में लगी आग को बुझाते ग्रामीण

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र के गांव में आग ने शुक्रवार को तबाही मचा दी. आग में 41 घर राख हो गए. आग के तांडव से पूरा गांव थर्रा गया. ये अग्निकांड ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरे मदरही में शुक्रवार की दोपहर हुआ. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इस अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. आसपास के लोग अग्निपीड़ितों के गांव की ओर भागे. इसकी सूचना स्थानीय थाने सहित अग्निशमन दल को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. एसडीएम महेश कुमार कैथल राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को ढांढस बंधाया. उन्होंने शीघ्र ही सभी अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे गोडहिया नंबर तीन के मजरे में अचानक आग लग गई. इस अग्निकांड में राधा, कांति, बुधराम, पवन, विनोद, रामशरण, दिनेश, कमलेश, बृजेश, प्रमोद कुमार, शिवकुमार, ननकऊ,फौजदार, करमचंद, खेलावन,रामराज, करमन, रामसमुझ,बिंद्रा नौमीलाल,बलराम, पंकज कुमार, कैलाश देवी,सर्वेश, लालबहादुर,अखिलेश, मालती, गुड्डू, मायाराम,पंकज,विद्याराम,नान्हू, जगदीश ,राम अवतार,अमर सिंह, साजन लाल ,छोटू,पुत्तीलाल, सहित 41 लोगों के घर जल कर राख हो गए.

सबसे अधिक नुकसान पवन, ननकू, खेलावन, रामराज, सर्वेश, लाल बहादुर का हुआ है. इन लोगों के लाखों रुपए की नकदी व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. पूरे गांव में इस घटना से कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित खुले आसमान के नीचे अपनी बची खुची गृहस्थी को बचाने की जुगत में जुटे हुए हैं. एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया कि अग्निकांड से पीड़ित लोगों के लिए खाने व त्रिपाल की व्यवस्था कराई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही बहराइच डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी प्रशान्त वर्मा ने पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. पीड़ितों से बात की. उनको जरूरत के समान का वितरण भी किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सूची बनवाई गई है. शीघ्र ही उन्हें सहायता दिलाई जाएगी. अधिकारियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः जौनपुर में सात साल की बहन के साथ चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, कार्टून दिखाने के बहाने ले गया था अपने साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details