बहराइच :जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के खाशीपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के आशियानों में बुधवार भोर अज्ञात कारणों से आग लग गई. अग्निकांड में 30 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई. 25 घरों में रखा 50 लाख की गृहस्ती का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. आनन-फानन में सूचना दमकल कर्मियों को दी गई, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही अग्निकांड में सब जलकर राख हो गया.
25 घरों में लगी आग
दरअसल, थाना क्षेत्र के काशीपुर में बाढ़ पीड़ित अपना आशियाना बनाए थे. बुधवार को अज्ञात कारणों से बाढ़ पीड़ित बदलू के घर में आग लग गई. आनन-फानन में जान बचाकर सभी परिवार के लोग भागे. शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज हवाओं ने भी आग में घी का काम किया. देखते ही देखते गांव निवासी प्यारे, बंसत, जग्गू, बरखण्डी, भोला, बुद्धराम, बंसत, बेचनी, पुल्लू , रमतू , आशाराम, तुलसीराम, कृष्णावती, रामशंकर, पप्पू , भूरी, जीरा, शिवबचन, अर्जुन, मलक्षन, दिनेश समेत 25 लोगों के आशियाने आग की भेंट चढ़ गए.