उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों से की ये मार्मिक अपील, न करें ऐसा काम - अग्निशमन अधिकारी ने की अपील

तेज धूप और बढ़ती तपन के बीच ग्रामीण इलाकों में आग की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. खेतों में खड़ी फसलें आग की चपेट में आकर खाक हो जा रही हैं. इसके साथ ही मकान से लेकर अन्य सम्पत्तियां भी जल रही है. इन अग्निकांडों में अबतक तीन मौतें हो चुकी हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों से की मार्मिक अपील.

By

Published : May 25, 2019, 6:27 AM IST

बहराइच: बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं को लेकर प्रशासन और अग्निशमन विभाग चिंतित है. अग्निशमन विभाग ग्रामीण अंचलों में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं के लिए खेतों में गेहूं के डंठल जलाए जाने और खाना बनाने जैसे कारणों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

बीते एक पखवारे में जहां सैकड़ों अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

  • बीते एक पखवारे में हुए अग्निकांडों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
  • सैकड़ों मकान और करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है.
  • खेतों में उसके डंठल, पराली जलाने के चलते आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
  • एक दिन में 10 से 15 गांव में आग की घटनाएं घट रही हैं.
    मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों से की मार्मिक अपील.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों से की अपील:

  • गेहूं के बचे हुए डंठल को खेतों में न जलाएं.
  • खाना बनाते समय पूरी सावधानी बरतें.
  • खाना बनने के बाद बची हुई लकड़ी और कोयले को पानी डालकर बुझा दें.
  • शादी विवाह में बनने वाले खाने को खुले और फूस के मकानों में न बनाएं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा ने बताया कि खेतों में गेहूं के डंठल जलाना गैरकानूनी है. इस संबंध में सभी थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर कानून का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details