बहराइच: बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं को लेकर प्रशासन और अग्निशमन विभाग चिंतित है. अग्निशमन विभाग ग्रामीण अंचलों में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं के लिए खेतों में गेहूं के डंठल जलाए जाने और खाना बनाने जैसे कारणों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
बीते एक पखवारे में जहां सैकड़ों अग्निकांड की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.
- बीते एक पखवारे में हुए अग्निकांडों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
- सैकड़ों मकान और करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी है.
- खेतों में उसके डंठल, पराली जलाने के चलते आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
- एक दिन में 10 से 15 गांव में आग की घटनाएं घट रही हैं.