बहराइच : जिले के अलग-अलग स्थानों पर साेमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे 19 घर जलकर खाक हो गए. 18 बीघे गेहूं की फसल नष्ट हो गई. ग्रामीणों की एक लाख रुपये की नकदी भी जल गई. वहीं फसल जलने से किसानों के सारे अरमान टूट गए. राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया.
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गोड़वा के बढ़ैया गांव में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. अग्निकांड में शाकिर अली, जाकिर अली, नादिर अली, महरूल, झुर्रा, टेनी, मौजी लाल, जाहिद, इमरान, सलमान के घर जलकर खाक हो गए. जाकिर अली की 65 हजार व नादिर अली की 35 हजार रुपये नगदी भी जल गई. एसडीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार विनीत कुमार सिंह व हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया. हरदी थाना क्षेत्र के देवरायपुर में आग लगने से इटहू, नन्हें, प्रवेश, जुगुल, भल्लर व विदेशी की 15 बीघे गेहूं की फसल जल गई.