उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक - fire broke out in bahraich

यूपी के बहराइच जिले में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई. आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

etv bharat
कपड़े के बाजार में लगी आग

By

Published : Mar 17, 2021, 3:10 PM IST

बहराइच: नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टीलगंज तालाब स्थित कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आकर लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग, 10 बाइकें जली

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टील गंज तालाब में आजिम की एसएस कलेक्शन सूट के नाम से कपड़े की दुकान है. बुधवार भोर दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी. आसपास के दुकानदारों को भी इसकी सूचना दी गई. कुछ ही देर में बाजार के दुकानदार मौके पर पहुंच गए. जब तक सभी लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का सामान निकालने लगे ताकि नुकसान न हो.

सूचना पर दमकल की गाड़ी भी कुछ देर में पहुंच गई. लेकिन बाजार की गली सकरी होने के चलते दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी. बावजूद इसके दमकल कर्मी पाइप खींचकर दुकान तक ले गए और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से तकरीबन तीन से चार लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया है. दुकान के बगल स्थित चौहान वस्त्रालय में भी आग से मामूली क्षति हुई है. व्यापारी के अनुसार दुकान में आग किसी अराजक तत्व के द्वारा लगाए जाने की आशंका है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details