उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान - short circuit in bahraich

यूपी के बहराइच में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कई घर खाक में तब्दील हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी व दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारियों ने क्षति का आकलन कर ग्रामीणों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया.

etv bharat
बहराइच में शार्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Mar 25, 2021, 3:30 PM IST

बहराइच: जिले में रिसिया थाना क्षेत्र स्थित कमाली में गुरुवार को शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. कुछ ही देर में ग्रामीणों के घरों से आग की तेज लपटें उठने लगी. इस दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. आग की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी व दमकल की गाड़ियों ने फौरन आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. तेज हवाओं के चलते काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक ग्रामीणों के घर राख में तब्दील हो गए.

इसे भी पढ़ें-अज्ञात चोरों ने पोल्ट्री फॉर्म में लगाई आग

लाखों का सामान जलकर खाक

आग की चपेट में अलीमुद्दीन नामक व्यक्ति के घर में रखे करीब 20 हजार रुपये सहित सामान जलकर राख हो गए. इसके अलावा असगर, हसरतुल पत्नी नसीब अली, जाकिर व हासिम, मो.आबिद के घर जलकर खाक हो गए. करीब लाखों के सामान जलकर खाक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details