उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक और कर्मियों से मारपीट, 35 पर मुकदमा - चिकित्साकर्मी बैठे धरने पर

यूपी के बहराइच में मरीज के तीमारदारों की दबंगई का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

चिकित्सक और कर्मियों से मारपीट
चिकित्सक और कर्मियों से मारपीट

By

Published : May 4, 2021, 10:56 PM IST

बहराइच: जिले में सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज में मरीज के साथ आए तीमारदारों ने दबंगई दिखाते हुए चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की. चिकित्साकर्मियों का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने अभिलेखों को फाड़ दिया. जिसके बाद मौके पर मौजूद चिकित्साकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए. घटना से आक्रोशित चिकित्साकर्मियों धरना प्रदर्शन किया. इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और 30 अज्ञात दबंगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

क्या था पूरा मामला

दरअसल, बहराइच के दरगाह थाना शरीफ क्षेत्र के घोसियाना में कुछ लोगों में मारपीट हो गई थी. जिसमें दरगाह पुलिस पलरीबाग इमामगंज निवासी अफजल हुसैन पुत्र आबिद और हमजापुरा निवासी जिलेदार पुत्र घीसू को मेडिकल के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंची थी. आरोप है कि अफजल के साथ 25 से 30 अन्य लोग भी साथ आए थे. इस दौरान इमामगंज निवासी शब्बीर अहमद पुत्र रईस अहमद, मुन्ना और राज शर्मा निवासीगण गुलामअलीपुरा अपने साथियो संग इमरजेंसी में घुस गए और मौके पर तैनात चिकित्सक शहीर खान, डॉ. आरपी सिंह, विवेक सिंह, फार्मासिस्ट रत्नेश तिवारी, मनोज प्रजापति, स्टॉफ नर्स मेल सुनील कुमार वर्मा और अन्य चिकित्साकर्मियों से गाली गलौज और मार पीट की. इस दौरान उन लोगों ने चिकित्साकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी.

चिकित्साकर्मी बैठे धरने पर

इस घटना को लेकर चिकित्साकर्मियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वे काम-काज ठप कर धरने पर बैठ गए. घटना की सूचना पर सीएमएस डॉ. डीके सिंह भी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिलते ही नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखते ही हंगामा करने वाले मौके से फरार हो गए. इस दौरान तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहीं. कोतवाल ने मारपीट करने वालों पर कार्रवाई का अश्वासन देकर चिकित्साकर्मियों मनाया, इसके बाद आक्रोशित चिकित्साकर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कीं.

मामले में सीएमएस की तहरीर पर राज शर्मा, मुन्ना, शब्बीर अहमद, जिलेदार, अफजल समेत 35 लोगों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
-निखिल कुमार श्रीवास्तव,नगर कोतवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details