उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

35 लोग हुए ठगी के शिकार, 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - जांच में जुटी बहराइच पुलिस

यूपी के बहराइच में 35 लोग ठगी के शिकार हुए हैं. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

थान दरगाह शरीफ
थान दरगाह शरीफ

By

Published : Mar 16, 2021, 9:01 PM IST

बहराइच : कम समय में अधिक पैसे कमाने का लालच देकर 35 लोगों को डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगा कर ठगी करने का मामला सामना आया है. मामले में 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

35 लोगों को दिया था लालच
दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज निवासी मुहम्मद इमरान ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पवन जायसवाल, शकील अहमद, कमलेश, नावेद, कलीम, महमूद, असद, इकबाल, अनवर, अवधेश, शबनम, सिराज, संचित समेत तकरीबन 35 लोगों को लालच देकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है.

यह भी पढ़ेंःबुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी, बिना मर्जी के अंगूठा लगवाकर किया बीमा

इस मामले में महबूब अहमद, जीनतजहां, महताब आलम, दानिश आलम व रेहान निवासीगण कुष्ठ रोग अस्पताल गुल्लावीर मार्ग मीरपुर कस्बा, हिना, सलमान निवासी राकेश टाकीज के पास नानपारा, शाहनवाज निवासी सुनौली महराजगंज, फिरोज खान उर्फ रियाज निवासी बुद्धबिहार दिल्ली, सईद व अनीस निवासी करीमनगर थाना खेनागोरियन जयपुर, दिलशाद निवासी रसूलपुर गोरखपुर समेत 12 नामजद व 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details