बहराइच: जिले की मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी सहित 37 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. 17 लोगों को नामजद किया गया है जबकि 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं, 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस अन्य की तलाश कर रही है.
बहराइच: सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी समेत 37 पर FIR - खैरी घाट थाना क्षेत्र की खबरें
यूपी के बहराइच में मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने पर मौलवी सहित 37 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, 9 को गिरफ्तार कर किया गया है. मस्जिदों में नमाज न पढ़ने की मुस्लिम समाज से लगातार अपील की जा रही थी.
उलेमाओं की ओर से मस्जिद और मजारों पर इकट्ठा होकर नमाज और फातिहा न पढ़ने की मुस्लिम समाज से बार-बार अपील की जा रही है. इसके बावजूद सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा गांव की मस्जिद में 23 लोगों के इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की ओर से मस्जिद के मौलवी सहित 8 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
खैरी घाट थाना क्षेत्र के गांव की मस्जिद में 14 लोग इकट्ठे होकर सामूहिक नमाज पढ़ रहे थे. थाना अध्यक्ष खैरी घाट पंकज सिंह का कहना है कि सूचना पर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. पुलिस बल पर उन लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि बाद में पुलिस बल ने पहुंचकर 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अपराध संख्या 142/20 धारा 147/148/149/307/353/188/269/270/271 एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है.