बहराइच:जिले में एल-2 फैसिलिटी में आउटसोर्स के माध्यम से आठ लैब टैक्निशियन की नियुक्ति की गई थी. इसमें से दिव्यांश रंजन सुमन, अंकित कुमार श्रीवास्तव, इशान रितुराज श्रीवास्तव, विजय कुमार मिश्र, राहुल रावत, मनीष कुमार यादव व संदीप कुमार राजन ने कोविड-एल-2 लैब में कार्यभार ग्रहण नहीं किया. इस कारण इन सातों के खिलाफ नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
सात लैब टेक्निशियन के खिलाफ FIR - बहराइच में लैब टेक्निशियनों ने नहीं ज्वाइन की ड्यूटी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सात लैब टेक्निशियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने का आरोप है.
बहराइच
इसे भी पढ़ेंः एंबुलेंस न मिलने से अस्पताल गेट पर तड़प-तड़प कर महिला की मौत
ये बोले अधिकारी
नगरीय विकास अभिकरण डूडा के परियोजनाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में आउटसोर्स से नियुक्त लैब टैक्निशियन के आदेश प्राप्त कर लेने के बावजूद अपने कर्तव्य के पालन में हीलाहवाली की जा रही थी. इसी के कारण यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण नए लैब टैक्नीशियनों की नियुक्ति की गई है.