बहराइच: निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल 21 लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इनमें से थाईलैंड और इंडोनेशिया मूल के 17 नागरिक और 4 भारतीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद यह 21 लोग बहराइच की दो मस्जिदों में आकर छिप गए थे. खुफिया रिपोर्टों के बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने इन्हें मस्जिद कुरैश और मस्जिद ताज से हटाकर कोरंटाइन करने के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती किया था.
बहराइच: तबलीगी जमात में शामिल हुए 17 विदेशी समेत 21 लोगों के खिलाफ FIR - tabligi jamaat
यूपी के बहराइच में 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये सभी तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. बहराइच में ये सभी दो मस्जिदों में छिपे थे.
कोतवाली नगर क्षेत्र के ताज मस्जिद और कुरैशी मस्जिद से 21 लोगों को कोरंटाइन करने के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था. जिसमें 17 विदेशी नागरिक और 4 भारतीय नागरिक शामिल है. निजामुद्दीन में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद देश में हड़कंप मच गया था.
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर तबलीगी जमात के लोगों की तलाश शुरू की गई. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर बहराइच की ताज मस्जिद से 7 थाईलैंड मूल के निवासी और दो भारतीय मूल के निवासियों को पकड़ा गया. इसी तरह मस्जिद कुर्रैश से दस इंडोनेशियाई मूल के निवासियों सहित दो भारतीयों को पकड़ा गया. आज कोतवाली नगर में 17 विदेशी नागरिकों और 4 भारतीयों सहित 21 लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 134-35/2020 धारा 269, 270, 271, 188 महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 14बी विदेशियों के प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. विदेशी नागरिकों के तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद बिना किसी सूचना के मस्जिदों में छिपने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.