बहराइच: जिले के थाना राम गांव क्षेत्र स्थित खजुआ गांव में बारातियों पर दबंगों का कहर बरपा. डीजे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए हैं. वहीं दूल्हे और बारातियों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
बहराइच थाना फखरपुर क्षेत्र के जोगीपुरवा से चांद बाबू की बारात थाना राम गांव क्षेत्र के गांव खजुआ आई थी. यहां ग्रामीणों और बारातियों के बीच हुए विवाद हो गया. कई बाराती घायल हो गए. वहीं बिना निकाह के ही बारात लौट गई. दूल्हे चांद बाबू के मुताबिक नशे में धुत दबंगों ने डीजे को लेकर विवाद किया और बारातियों पर हमला कर दिया. दबंगों के हमले से 10 बाराती घायल हो गए,