उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीजे को लेकर दबंगों और बारातियों में विवाद, बिना निकाह लौटी बारात

यूपी के बहराइच में ग्रामीणों और बारातियों में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें करीब 10 बाराती घायल हो गए. बताया जा रहा है लड़ाई डीजे बजाने को लेकर हुई. बारात भी दुल्हन बिना वापस हुई.

ETV BHARAT
डीजे बजाने को लेकर बारातियों और दबंगों में मारपीट

By

Published : Dec 7, 2019, 4:43 AM IST

बहराइच: जिले के थाना राम गांव क्षेत्र स्थित खजुआ गांव में बारातियों पर दबंगों का कहर बरपा. डीजे को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. इसमें आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए हैं. वहीं दूल्हे और बारातियों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

डीजे बजाने को लेकर बारातियों और दबंगों में मारपीट.

जानिए क्या है पूरा मामला
बहराइच थाना फखरपुर क्षेत्र के जोगीपुरवा से चांद बाबू की बारात थाना राम गांव क्षेत्र के गांव खजुआ आई थी. यहां ग्रामीणों और बारातियों के बीच हुए विवाद हो गया. कई बाराती घायल हो गए. वहीं बिना निकाह के ही बारात लौट गई. दूल्हे चांद बाबू के मुताबिक नशे में धुत दबंगों ने डीजे को लेकर विवाद किया और बारातियों पर हमला कर दिया. दबंगों के हमले से 10 बाराती घायल हो गए,

अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि घटना थाना राम गांव क्षेत्र के खजुआ गांव की है, जहां किसी बात को लेकर बाराती और ग्रामीणों में विवाद हो गया था. ग्रामीणों में कुछ असामाजिक तत्व थे, इन लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट की है.

पढ़ें:लापता युवक का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details