बहराइच : रामगांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रास्ता व पानी निकास को लेकर मारपीट हो गई. अलग-अलग गांवों में रास्ता और पानी विवाद को लेकर हुए गाली-गलौज और मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.
रास्ते के विवाद में हुई मारपीट, पांच लोग गिरफ्तार - बहराइच न्यूज
बहराइच जिले के थाना रिसियामोड़ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में रास्ता व पानी निकास को लेकर हुए गाली-गलौज और मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है.
दरअसल, रिसियामोड़ थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा नेवादा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में मारपीट कर लिए. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोज कुमार व चंद्रशेखर को पकड़कर थाने लाई. ऐसे ही मारपीट मामले में पुलिस ने झिंगहा गांव के अब्दुल वहीद, किशुनपुर मीठा गांव के पवन कुमार उर्फ पट्टर, पटवारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर चालान कर दिया. थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि गांवों में चुनावी माहौल है, ऐसे में मामूली बात को लेकर कुछ लोग राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.