बहराइच:जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के समसा तरहर गांव में बिना अनुमति के मुंडन संस्कार कराने के बाद लोग देर रात तक डीजे पर गाना बजाते रहे. इस दौरान अपनी मनपसंद का गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों में मारपीट शुरू हो गई. घटना में 6 लोगों को मामूली चोटें आईं. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, समसा तरहर गांव निवासी नंदलाल के घर में मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था. कार्यक्रम करने से पहले किसी ने प्रशासन से कोई अनुमति भी नहीं ली थी. शाम तक मुंडन संस्कार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद नाच-गाने के साथ भोजन का दौर चला. यही नहीं देर रात डीजे की धुन पर जमकर नाच-गाना हुआ. लेकिन सुबह डीजे पर अपनी मनपसंद का गाना बजाने को लेकर लोगों में मारपीट हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. साथ ही मौके से रणजीत, उदयभान, लवकुश, प्रेम कुमार, चंद्रशेखर, अशोक चौहान, मुकेश, श्रीनाथ समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रिसिया थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के कार्यक्रम कर उसमें डीजे बजाने पर हुए विवाद को लेकर 10 नामजद समेत 50 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है. 10 लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है.