उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 5 घायल - bahraich news in hindi

बहराइच जिले के रिसियामोड़ रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया हमीदपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान मासूम बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए.

रामगांव थाना
रामगांव थाना

By

Published : Jun 2, 2021, 10:39 AM IST

बहराइच: रिसियामोड़ रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया हमीदपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. साथ ही कई दुकानों व वाहनों में उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की. मारपीट के दौरान मासूम बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी वहां से फरार हो गए.

दरअसल, रामगांव थाना क्षेत्र के खैरटिया हमीदपुर गांव निवासी जमालुद्दीन के पुत्र अरबाज की गांव में ही मोबाइल की दुकान है. आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार को महफूजर्रहमान के परिवारीजन अपने कई साथियों के अरबाज की दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर अरबाज से मारपीट शुरू कर दी.

जानकारी मिलने पर अरबाज के पिता जमालुद्दीन अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव करने लगे. इस दौरान विपक्षियों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. आरोप है कि दुकान में रखा कीमती सामान तोड़कर वहां मौजूद वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपद्रव व पत्थरबाजी करने वालों को वहां खदेड़ा.

इसे भी पढ़ें:-पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्थरबाजी में गांव निवासी शाहीन, सायरा, अनस, महफूजर्रहमान, जमालुद्दीन घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा तहरीर दी गई है. मामले में 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details