बहराइच: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्टैंड के पास शराब खरीदने को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मामले में सीतापुर के रेउसा में तैनात एडीओ पंचायत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट
कोतवाल निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र के रोडवेज स्थित शुमैय्या माल के पास स्थित शराब की दुकान में बंदी होने के बावजूद आशुतोष पांडेय जो सीतापुर जिले के रेउसा में एडीओ पंचायत तैनात है अपने भाई सौरभ पांडेय, विवेक व राहुल के साथ शराब की दूकान पहुंचे थे. आरोप है कि मौके पर मौजूद अंकित जायसवाल व शिवम जायसवाल युवक से उनकी कुछ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें आशुतोष पांडेय लहूलुहान हो गए. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को पकड़कर पूछताछ के लिए कोतवाली लाई गई थी.