उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, गाड़ी धू-धू कर जल उठी - मंत्री संजय निषाद

गुरुवार को बहराइच में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो गाड़ी जलकर खाक हो गई. जबकि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत गई.

Minister Sanjay Nishad
Minister Sanjay Nishad

By

Published : Jun 1, 2023, 11:01 PM IST



बहराइच:जनपद के नानपारा क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों को एक स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के अनुसार बहराइच शहर के घसियारी पूरा निवासी पंकज (20) बक्शीपुरा निवासी सत्यम (22) और विनायाक रिसोर्ट निवासी शिवम बाइक से नेपाल घूमने जा रहे थे. इसी दौरान नानपारा क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास एक स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद शिवम और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि स्कार्पियो गाड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद स्कार्पियो चालक बैग लेकर फरार हो गया. इसी दौरान इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के उद्घाटन कार्यक्रम से लौट रहे प्रभारी मंत्री संजय निषाद, विधायक सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी प्रशांत कुमार,एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी नानपारा भेजा.

सीओ राहुल पाण्डेय ने बताया कि नानपारा क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगोंं की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि स्कार्पियो गाड़ी अनुराग वर्मा नाम के युवक की है. पुलिस पता लगा रही है कि गाड़ी चला कौन रहा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ें- चलती हुई स्कूटी पर दो लड़कों ने किया Liplock, यूपी में आया भूचाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details