उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना वायरस के संदिग्ध को देखकर अस्पताल में हड़कंप - बहराइच

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना वायरस के एक संदिग्ध को देखते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि संदिग्ध कई देशों की यात्रा करके आया हुआ है.

अस्पताल में हड़कंप
संदिग्ध को देखकर अस्पताल में हड़कंप

By

Published : Mar 19, 2020, 5:18 PM IST

बहराइच: बहराइच मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखते ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डॉक्टरों ने मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया. वायरस की पुष्टि करने को लेकर मरीज का ब्लड सैंपल लखनऊ भेजा जा रहा है.

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला व्यक्ति जो कि मर्चेंट नेवी में काम करता है, वह साउथ कोरिया, सिंगापुर, बांग्लादेश, होते हुए भारत पहुंचा था. इसके बाद वह अपनी पत्नी के से मिलने के लिए जनपद बहराइच आया हुआ था. इसी बीच इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को हुई. मरीज को सर्दी जुखाम बुखार के साथ खांसी और सांस फूलने की शिकायत पर डॉक्टरों की टीम ने सतर्कता बरतते हुए एंबुलेंस में लेकर आइसोलेशन वार्ड पहुंची. यहां पर संदिग्ध को भर्ती करवाया गया है. वहीं उसके ब्लड सैंपल को लेकर लखनऊ जांच के लिए भेज दिया गया है.

संदिग्ध को देखकर अस्पताल में हड़कंप.

सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि क्योंकि मरीज विदेश में संक्रमित देशों से होता हुआ भारत पहुंचा है लिहाजा इसकी जांच की जानी बहुत ही जरूरी है. इसी को देखते हुए मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और उसके ब्लड को सैंपल के नमूने को लखनऊ भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद यह पता चलेगा कि मरीज कोरोना से पीड़ित है या नहीं. फिलहाल मरीज सस्पेक्टेड है, लिहाजा उसे आइसोलेट किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का असर- प्लेटफार्म टिकट हुआ 5 गुना मंहगा, जानिए कौन-कौन सी ट्रेने हुई रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details