बहराइच: जिले में बीती रात एक युवक ने शराब के नशे में अपने बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्याकर दी. बताया जा रहा है की पिता-पुत्र में आए दिन विवाद होता रहता था. क्योंकि पिता हरिकिशन बहुत अधिक शराब पीता था, उसका बेटा अंकित उर्फ टिंकू लगातार इसका विरोध करता रहता था.
बहराइचः शराबी बाप ने की बेटे की हत्या, गिरफ्तार - पिता ने बेटी की हत्या की
यूपी के बहराइच जिले में एक पिता ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पिता पुत्र में हमेशा विवाद होता रहता था.
बहराइच के एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि बीती रात राम गांव थाना क्षेत्र के फत्तेपुरवा में हरिकिशन नाम के युवक ने अपने ही पुत्र अंकित उर्फ टिंकू की बीती रात कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में अंकित को जिला अस्पताल बहराइच लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया यह जा रहा है कि हरिकिशन को शराब का आदी होने के कारण दोनों के बीच विवाद होता रहता था.
बताया जा रहा है कि बीती रात जब अंकित उर्फ टिंकू अपने घर में सो रहा था तभी गुस्से में आकर उसके पिता हरिकिशन ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.