बहराइच:भाकियू के प्रदेश सचिव अपने पदाधिकारियों के साथ रविवार को थाने में फरियाद लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा ने मोबाइल छीन कर फरियादियों को भगा दिया. इससे नाराज भाकियू के पदाधिकारी और किसानों ने कहा कि जब तक दबंग दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक ये धरना खत्म नहीं किया जाएगा.
बहराइच में दरोगा की अभद्रता के विरोध में धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता - Indian Farmer Union
बहराइच में दरोगा द्वारा अभद्रता करने पर भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं. मौके पर थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी पहुंचकर किसानों से बातचीत कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जनपद के जरवल रोड थाना के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदेश सचिव ने बताया कि रविवार को वह मंडल उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता पुत्तीलाल यादव, तहसील उपाध्यक्ष राम जस यादव और ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू मुंशी के साथ अपनी फरियाद लेकर गए हुए थे.तभी ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक रामदेव यादव ने लोगों से अभद्रता कर सभी को थाने से भगा दिया. मामले का वीडियो बनाने पर पदाधिकारियों के मोबाइल छीन लिए गए. इसके साथ ही दरोगा ने कहा कि थाने पर जिसका कार्य है वही अंदर आ सकता है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर में इन खास लाइटों से होगी भरपूर रोशनी, परिक्रमा मार्ग की दिक्कतें दूर होंगी
मामले में संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि परिचय बताने के बाद उप निरीक्षक आग बबूला हो गया. जिससे नाराज सभी लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की. सभी लोग दबंग दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
यह भी पढ़ें-हमीरपुर में चार दिन बाद भी नहीं मिली दरिंदगी की शिकार छात्रा