बहराइच:होनहार बिरवान के होत चिकने पात. जी हां इस कहावत को उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हुजूरपुर ब्लॉक के सिंहपुर गांव निवासी किसान के बेटे आनंद सिंह ने चरितार्थ कर दिया है. लगातार कठिन परिश्रम के दम पर आखिरकार यूपीएसएसी में 206वीं रैंक हासिल की उसने अपने परिवार सहिता गांव का नाम रोशन किया है. आनंद की सफलता से उनके गांव सिंहपुर में खुशी का माहौल है. गांव में सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं.
दरअसल, हुजूरपुर ब्लॉक के सिंहपुर निवासी आनंद सिंह पुत्र मधुरेश सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है. आनंद को 206वीं रैंक मिली है. बेटे की इस सफलता से गदगद पिता मधुरेश ने बताया कि आनंद का शुरू से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना था. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हुजूरपुर ब्लॉक स्थित ज्ञान विद्या मंदिर से पूरी की. यहां से हाईस्कूल तक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ चला गया. इंटरमीडिएट की परीक्षा इन्होंने लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज से पास की.