बहराइच:जिले केवनग्राम भवानीपुर निवासी एक अधेड़ उम्र के किसान पर तेंदुए ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आम्बा में इलाज के लिए भर्ती कराया.
जब खेत पर काम कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला, जानें फिर...
यूपी के बहराइच जिले में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. आनन फानन में लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया.
जानिए पूरा मामला
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत वनग्राम भवानीपुर गांव निवासी किसान बंशीधर पुत्र रामकिशन मंगलवार की दोपहर खेत में सिंचाई कर रहा था तभी उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमला करते ही किसान चीखने चिल्लाने लगा. तेंदुए और किसान में करीब पांच मिनट तक संघर्ष चला. संघर्ष के दौरान किसान आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगा. किसान की चीखें सुनकर आसपास खेत में काम रहे लोग दौड़ पड़े, जिसके बाद तेंदुआ किसान को घायल कर जंगल की ओर भाग गया.
स्थानीय लोगों ने जख्मी किसान को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आम्बा ले गए, जहां युवक का प्राथमिक उपचार हुआ. उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया. तेंदुए के हमले में किसान की गर्दन, पैर और हाथ समेत शरीर के कई अंग जख्मी हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन रक्षक यमुना विश्कर्मा ने लोगों को सजक रहने की सलाह दी है. वहीं दिनदहाड़े तेंदुए के इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.