उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: किसान सम्मान दिवस पर सहकारिता मंत्री ने किसानों को दी ये सलाह - बहराइच ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में फसल अनुसंधान केंद्र परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह अपने परिवार के किसी न किसी सदस्य को कृषि कार्य में लगाएं.

etv bharat
किसान सम्मान दिवस पर सहकारिता मंत्री ने किसानों को दी सलाह.

By

Published : Dec 24, 2019, 6:24 AM IST

बहराइच:जिले के फसल अनुसंधान केंद्र परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे. उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह कृषि कार्य में अपने परिवार के नन्हे-मुन्ने को लगाएं, जिससे खेती से कृषि की आय दोगुनी हो सके. उन्होंने कहा कि अब नौजवान सरकारी नौकरी के सहारे न रहें. अब नौकरियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जा रही हैं, इसलिए नौकरी के सहारे मत रहिए.

सहकारिता मंत्री ने किसानों को दी सलाह.

किसान सम्मान दिवस का आयोजन

  • फसल अनुसंधान केंद्र परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे.
  • इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कृषि प्रदर्शनी लगाई गई.
  • सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.

सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगनी कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समय से खाद, बीज, पानी की सुविधा मुहैया करा रही है. आय को दोगुना करने के लिए किसानों को सभी उपक्रम अपनाने होंगे. उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वह अपने परिवार के नन्हे-मुन्ने को कृषि कार्य में लगाएं.

इसे भी पढ़ें- बहराइच में अराजकतत्वों से निपटने के लिए तैयार- डीएम

अब सरकार नौकरियों का विज्ञापन नहीं निकाल रही है. अब नौकरियां आउटसोर्सिंग के माध्यम से दी जा रही हैं. इसलिए नौकरी के सहारे मत रहिए. कृषि को नई दिशा देकर आमदनी बढ़ाने की दिशा में कदम बनाइए.
-मुकुट बिहारी वर्मा, सहकारिता मंत्री , उत्तर प्रदेश सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details