बहराइचः जिले के कैसरगंज थाना इलाके में ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक में लदी ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलट गयी. जिसमें एक किसान की मौत हो गयी. मनोहर निषाद पुत्र छेदन 50 साल के थे. वे अपने निजी ट्रैक्टर से भाड़े का गन्ना लेकर पारले चीनी मिल जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गयी.
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत - बहराइच का समाचार
बहराइच के कैसरगंज इलाके में ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर एक में गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलट गयी. जिसमें किसान की मौत हो गयी.
ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान की मौत
बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर मनोहर निषाद उसके नीचे ही दबा रहा. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ये घटना गुरुवार करीब 2 बजे देर रात की है. दरअसल उनको नींद आ गयी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसान के शव को बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.