उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किसान की मौत - farmer dies due to overturning of tractor

बहराइच में ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किसान की मौत हो गई. हादसा हरदी थाना क्षेत्र के गरेठीगुरुदत्त सिंह गांव के पास हुआ.

farmer dies due to overturning of tractor
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हादसा

By

Published : Dec 15, 2020, 7:32 PM IST

बहराइचःओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से किसान की मौत हो गई. हादसा हरदी थाना क्षेत्र के गरेठीगुरुदत्त सिंह गांव के पास हुआ. बेलहा बहरौली तटबंध के किनारे गन्ने से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें किसान ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

रास्ते में किसान ने तोड़ा दम
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे किसान को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में घायल किसान को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ओवरलोडिंग के चलते हादसा
ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है. जिससे चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं. बताया जा रहा है ट्रैक्टर गन्ने से खचा-खच लदा हुआ था. जिससे यह हादसा हुआ है. वहीं हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details