उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाघरा में डूबा किसान चार दिन बाद भी लापता

यूपी के बहराइच में घाघरा नदी में रविवार को डूबे किसान का सुराग चौथे दिन भी नहीं लग पाया. इससे आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया.

बहराइच में घाघरा नदी में डूबा किसान.
बहराइच में घाघरा नदी में डूबा किसान.

By

Published : Feb 18, 2021, 5:53 AM IST

बहराइच:जिले के हरदी थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव के निकट घाघरा में डूबे किसान करेहना निवासी 30 वर्षीय रामू भाष्कर का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा. कोई पता न चलने से नाराज परिजन बुधवार को किसनगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गए. एसडीएम व तहसीलदार के आश्वासन के बाद पीड़ित परिजन शांत हुए. नाव व जाल के सहारे किसान की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

जानें पूरा मामला
लापता किसान रविवार को हरदी थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव के निकट घाघरा नदी के पास अपने फसल की रखवाली कर वापस लौट रहा था. वह तैरकर नदी पार करने लगा और धारा में बह गया. बुधवार को उसे नदी में लापता हुए चार दिन हो गए, लेकिन रामू भाष्कर का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है. इससे नाराज होकर बुधवार को पीड़ित परिजन किसानगंज चौराहे पर धरने पर बैठ गए. लापता किसान की खोजबीन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम एसएन त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश वर्मा ने परिजनों को समझाया बुझाया. इसके बाद परिजन शांत हुए.

देर शाम तक स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नाव व जाल से लापता किसान की तलाश की गई, लेकिन रामू भाष्कर का अभी तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है. तहसीलदार ने बताया कि लापता किसान रामू भाष्कर की खोजबीन के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details