उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - poisonous liquor factory busted in bahraich

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. फैक्ट्री के भीतर से 40 हजार से अधिक बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं.

नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Feb 6, 2020, 3:03 PM IST

बहराइचः जनपद बहराइच की आबकारी विभाग और दरगाह पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यह फैक्ट्री दरगाह इलाके के बख्शीपुरा में संचालित की जा रही थी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार वाहन भी बरामद किया गया है.

जानकारी देते क्षेत्राधिकारी टीएन दुबे.

फैक्ट्री के भीतर से 40 हजार से अधिक बोतलों के ढक्कन बरामद किए गए हैं. इसी के साथ 85 हजार से अधिक के होलोग्राम भी बरामद किए गए हैं. सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली है कि फैक्ट्री के भीतर से यूरिया नौसादर सहित तमाम ऐसी चीजें बरामद हुई है, जो जहरीली शराब बनाने में प्रयोग की जाती है.

मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही थी. यह शराब जनपद के अलावा कहां कहां भेजी जा रही थी. इसका भी पता लगाया जा रहा है.
टीएन दुबे, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details