उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

बहराइच में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
बहराइच में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

By

Published : May 11, 2023, 4:42 PM IST

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा इलाके में एटीएस व पुलिस की टीम ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हजारों की भारतीय व नकली नेपाली मुद्रा, कार व जाली नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपित लखीमपुर जिले के रहने वाले हैं.


एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके में नकली नोट छापने वाला गैंग कार से आने वाला है. सूचना को गंभीरता से लेकर बहराइच एटीएस प्रभारी कुलदीप सिंह गौर, श्रावस्ती प्रभारी वासुदेव राणा व रुपईडीहा एसओ श्रीधर पाठक ने संयुक्त टीम गठित कर इलाके में वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान दिल्ली के नंबर की एक कार आती हुई दिखी. पुलिसकर्मियों ने जब चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने कार की स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद जवानों ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया कार में पांच लोग सवार थे वाहन की तलाशी लेने पर 52000 भारतीय रुपए व 5000 जाली नेपाली मुद्रा, कार, लैपटॉप, प्रिटंर, समेत पांच मोबाइल बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों के नाम मुस्ताक निवासी त्रिकोलिया, सलीम निवासी हसनपुर कटौली, अलीम निवासी वीरसिंहपुर, फैजुल हसन उर्फ सैदुल निवासी त्रिकोलिया , कुलदीप अवस्थी निवासी रायपुर थाना, जिला लखीमपुर है. गैंग का खुलासा करने वाली टीम में बहराइच एटीएस के मुख्य आरक्षी विश्वजीत राय, रंजीत कुमार, नीरज सिंह, आरक्षी सतीश कुमार, श्रावस्ती के मुख्य आरक्षी अरुण कुमार आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी का आरोप, अतीक के गुर्गों संग शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन कर रहे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details