उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी टीम ने जहरीली शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ की छापेमारी, 2 गिरफ्तार

बहराइच जिले की आबकारी टीम ने पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी जहरीली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान भाग रहे शराब माफियाओं को दबोचने के लिए टीम ने कई राउंड फायरिंग भी की.

जहरीली शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
जहरीली शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Sep 12, 2021, 6:30 PM IST

बहराइचः बाराबंकी और आगरा में मिलावटी जहरीली शराब से हो चुकी मौतों के बाद भी जहरीली शराब बनाने वालों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं. यूपी के बहराइच जिले की आबकारी टीम ने पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलावटी जहरीली शराब बनाने वाले शराब माफियाओं के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान भाग रहे माफियाओं को पकड़ने के लिए आबकारी टीम ने कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

आबकारी टीम को मौके से जहरीली शराब बनाने के लिए छिपाकर रखी गई सैकड़ों खाली शीशी, होलमार्क, स्प्रिट, रैपर, ढक्कन, अल्कोहल टंप्रेचर मीटर, तैयार की गई 35 लीटर मिलावटी शराब को बरामद किया गया. पकड़े गए लोग सरकारी दुकानों पर बिकने वाली बंटी बबली और झूम ब्रांड की मिलावटी शराब को तैयार कर बेचने का काम करते थे. देहात कोतवाली इलाके के हुसैनपुर में मिलावटी शराब बनाने का काम किया जा रहा था. जानकारी पर जिला आबकारी अधिकारी ने भेष बदलकर शराब माफियाओं के घर की रेकी की. देर रात एसपी से पुलिस बल का सहयोग मांगकर टीम गठित कर गांव निवासी श्री चंद के आवास की घेराबंदी की गई. आबकारी टीम की घेराबंदी देख पहले तो शराब माफियाओं ने दरवाजा नही खोला. लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद टीम के सदस्यों ने दरवाजा खुलवाकर जब घर की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें-शिलान्यास से पहले ही सवालों के घेरे में डिफेंस कॉरिडोर, उद्यमियों ने लगाए गंभीर आरोप

इस दौरान सरगना श्रीचंद और उसके साथी दीवार फांदकर भागने लगे. आबकारी अधिकारी ने टीम के साथ सरगना का पीछा किया. कई राउंड हवाई फायरिंग कर सरगना और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि कारोबार में संलिप्त लोग यूरिया, नौसादर, स्प्रिट से सरकारी दुकानों पर बिकने वाली बंटी, बबली और झूम नाम की हूबहू जहरीली शराब तैयार कर बेचने का काम करते थे. आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जहरीली शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details