उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगी अवध विश्वविद्यालय की स्नातक-परास्नातक की परीक्षा - exams in awadh university

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी. वहीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए. हालांकि परीक्षा के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा
अवध विश्वविद्यालय की परीक्षा

By

Published : Sep 15, 2020, 2:42 AM IST

बहराइच: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. किसान पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता किशन वीर ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जरूरी निर्देश परीक्षार्थियों को दिए हैं.

किशन वीर ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना होगा. सभी परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे. बिना मास्क के कॉलेज परिसर में प्रवेश निषेध होगा. हैंड सैनिटाइजर सभी परीक्षार्थियों को अपने पास रखना होगा. प्रत्येक परीक्षार्थी पानी पीने के लिए अपनी बोतल स्वयं लेकर आएंगे. परीक्षा के समय मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विश्वविद्यालय की दिशा-निर्देश के अनुरूप वर्जित हैं.

किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग पूर्णरूप से निषेध है. यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध परीक्षा नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस सिलसिले में मुख्य नियंता की ओर से कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉक्टर एसपी सिंह और प्राचार्य डॉ. विनय सक्सेना से भी बात की गई. उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. सोमवार को सैनिटाइजेशन और सीटिंग प्लान तैयार कर उसका अनुपालन कर लिया गया. मंगलवार से परीक्षा विधिवत शुरू कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम होगा छत्रपति शिवाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details