बहराइच: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 सितंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. किसान पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता किशन वीर ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए जरूरी निर्देश परीक्षार्थियों को दिए हैं.
किशन वीर ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी को कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना होगा. सभी परीक्षार्थी और कक्ष निरीक्षक अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करेंगे. बिना मास्क के कॉलेज परिसर में प्रवेश निषेध होगा. हैंड सैनिटाइजर सभी परीक्षार्थियों को अपने पास रखना होगा. प्रत्येक परीक्षार्थी पानी पीने के लिए अपनी बोतल स्वयं लेकर आएंगे. परीक्षा के समय मोबाइल अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विश्वविद्यालय की दिशा-निर्देश के अनुरूप वर्जित हैं.