बहराइच: महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) की ओर से पौराणिक पांडव कालीन शिवालय बाग नानपारा में पर्यावरण संरक्षण संकल्प गोष्ठी व पौधरोपण महाभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के पौधों का रोपण मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है. बिना पेड़ों के जल, थल व नभ में जीव जंतु व मनुष्यों का जीवन असंभव है.
परियोजना निदेशक ने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उनको संरक्षित भी करना चाहिए ताकि पर्यावरण मानवानुकूल बना रह सके. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह ने औषधीय पौधों की खेती के महत्व पर ध्यान आकर्षण कराते हुए सहजन प्रजाति के वृक्षों के पौधों को अपने आसपास के खाली जगहों पर लगाने का आह्वान किया. मालवीय मिशन संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि जनपद के विद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सालय, मठ मंदिरों व सरयू नदी के खाली स्थानों पर पंचवटी प्रजाति के पौधों को लगाने का महाभियान चलाया जा रहा है.