बहराइच: लॉकडाउन के दौरान लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले 2 माह में मारपीट और हत्या जैसी कई जघन्य वारदात हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस इन अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.
बहराइच: जमीनी विवाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, 11 लोग घायल - जमीन को लेकर विवाद
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस दौरान 11 लोग घायल हो गए. इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जमीन को लेकर हुए विवाद में 11 से अधिक लोग घायल
जिले में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. जिले के बौण्डी क्षेत्र के औलिया पट्टी में जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान दो पक्षों में घंटों लाठी-डंडे चले. इस दौरान दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया है. वहीं घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 1:30 PM IST