बहराइच: जिले के बकौना में बुधवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे वह टूटकर गिर गया. इस कारण सात गांवों की बिजली गुल हो गई. मामला जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र का है.
ट्रक बकैना से होकर महसी खैरीघाट सड़क की ओर आ रहा था. अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और गांव में लगे बिजली के खंभे से टकरा गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानी निवासी श्यामलाल शुक्ल ने बताया कि खंभे के टूटने से बकैना, केवलपुर, पारा, चकदहा, कोठार मुड़खलिया, डिहवा, बेलासपुर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का पोल, 7 गांवों की बिजली गुल - बहराइच की ताजा खबर
बहराइच जिले में ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल टूट जाने के कारण सात गांवों की बिजली गुल हो गई. मामला जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र का है.
ट्रक की टक्कर से गिरा बिजली का पोल.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना बिजली उपकेंद्र को दी. महसी बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता आलोक मौर्य ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है. बिजली पोल सही कराकर आपूर्ति बहाल की जाएगी.
TAGGED:
bahraich latest news