बहराइच: जिले के विद्युत महाशिविर का आयोजन कर एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी गई. इसयोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के किसान को एक मुश्त ऋण चुकाने पर 35 प्रतिशत से लेकर शत-प्रतिशत छूट सरकार से प्रदान की जाएगी. राज्य के बहुत से ऐसे किसान हैं जो कई बार प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कारणों से ऋण नहीं चुका पाते हैं.
महाशिविर में किसानों को दी एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी - फखरपुर उप खंड अधिकारी सुनील कुमार दुबे
बहराइच जिले में विकास खंड के फखरपुर विद्युत उपकेंद्र की ओर विद्युत महाशिविर का आयोजन किया गया. इस महाशिविर में किसानों को एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी दी गई.
रविवार को विकास खंड तेजवापुर अन्तर्गत टिकोरा मोड़ पर फखरपुर विद्युत उपकेंद्र की ओर से विद्युत महाशिविर का आयोजन किया गया. फखरपुर उप खंड अधिकारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि कोविड-19 एक मुश्त समाधान योजना शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए है. एलएमबी 2 (शहरी एवं ग्रामीण), एलएमबी 18 (निजी संस्थान) और एलएमबी (औद्योगिक संस्थान) आदि उपभोक्ता के लिए नवंबर 2020 तक के बकाए पर लगे अधिभार पर 100 प्रतिशत छूट 31 जनवरी तक लागू है. योजना में पंजीकरण 31 जनवरी तक होगा. पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को नवंबर 2020 तक के बकाया मूलधन सरचार्ज रहित का 30 प्रतिशत वर्तमान देय के साथ जमा करना होगा. इसके बाद ही पंजीकरण पूरा होगा.
विद्युत महाशिविर में 15 उपभोक्ताओं का ओटीएस कराया गया. 30 उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया. विद्युत महाशिविर में फखरपुर विद्युत उपकेंद्र फखरपुर के अवर अभियंता विजय तिवारी, सत्यम गुप्ता, रवि कुमार, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, विशाल शर्मा, विनोद गुप्ता, मेराज, आदिल खान, करजीत सिंह आदि उपस्थित रहे.