बहराइच: एक साल में चौथी बार ट्रांसफर होने से गुस्साया बिजली कर्मचारी 33 हजार वोल्ट के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और जान देने की कोशिश करने लगा. उसने अफसरों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. मौके पर मौजूद सहयोगी बिजली कर्मियों ने सप्लाई काटकर कर्मचारी को नीचे उतारा और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया.
घायल कर्मचारी ने ये आरोप लगाए. जानकारी के मुताबिक, 33/11 विद्युत उपकेंद्र जरवलरोड के टेक्नीशियन ग्रेड कर्मचारी अरविंद कुमार गिरी अपना कामकाज निपटाने के बाद वापस दोपहर पावर हाउस पहुंचे. पावर हाउस पहुंचने पर उन्हें पता चला कि अधिकारियों ने इनका ट्रांसफर तेजवापुर कर दिया है. एक साल में चौथी बार ट्रांसफर किए जाने से नाराज होकर अरविंद कुमार गिरी उपकेंद्र परिसर में लगे 33 हजार वोल्ट हाइटेंशन के 5MVA ट्रांसफार्मर पर चढ गया. आनन-फानन में कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई काटकर ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया.
इसकी सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हाल लिया. घायल अरविंद के मुताबिक अप्रैल में बाराबंकी से जरवलरोड उसका ट्रांसफर हुआ था. 6 दिसम्बर को जरवल कस्बा भेज दिया गया.अप्रैल में जरवलरोड पावर हाउस पर लगाया गया. 21 अप्रैल को तेजवापुर के लिए ट्रांसफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर उपखंड अधिकारी कैसरगंज राम गोपाल अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मचारी का हाल-चाल लिया. इस बारे में विजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना मिली है. उसका ट्रांसफर अधिषासी अभियन्ता कैसरगंज द्वारा किया गया है. साल में चार बार ट्रांसफर कैसे किया गया है इसकी जांच कराई जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दुल्हन की तरह सजकर बनाई ऐसी रील कि पुलिस को लगाना पड़ा जुर्माना, देखें वीडियो