उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 3, 2021, 6:05 PM IST

बहराइच जिले में निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने उर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

etv bharat
बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन

बहराइच: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति व विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कार्य बहिष्कार कर जिला मुख्यालय कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने उर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की.

'सरकार को बदलना होगा अपना रवैया'

संघर्ष समिति के जिला संयोजक इंजीनियर हर्षराज रस्तोगी ने कहा कि अगर सरकार ने अपना रवैया नहीं बदला तो संघर्ष समिति अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेगी और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि निजीकरण के माध्यम से सरकार प्रदेश के अंदर बड़े रोजगार को समाप्त करना चाहती है. इससे समाज में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे और उस क्षेत्र में भविष्य देखने वाले लाखों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

अधीक्षण अभियंता एएस रघुवंशी, अधिशासी अभियंता मुकेशबाबू, नंदलाल, कृष्णकुमार, देवेश कुमार, योगेंद्र यादव, अवधेश पटेल, अजय कुमार कुशवाहा, विजय कुमार, नीरज पटेल, संजय कुमार, अजय यादव, चंदन प्रजापति, अनिल भारती, अवध यादव, जयराज राजपूत, सुशील कुमार गोस्वामी, नफीस अहमद, जयनंदन मिश्र, इरशाद अहमद, दिनेश कुमार वर्मा, शंभू सिंह शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details