उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेंदुए के हमले से आठ साल के बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने वनकर्मी को पीटा

बहराइच में तेंदुए ने मासूम बच्चे पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से वनक्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वनकर्मी की पिटाई कर दी.

तेंदुए ने ली मासूम की जान
तेंदुए ने ली मासूम की जान

By

Published : May 29, 2022, 2:59 PM IST

बहराइच : थाना सुजौली क्षेत्र में एक तेंदुए ने आठ साल के बालक की जान ले ली. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग (Katarniaghat Wildlife Division) सुजौली के जंगल (forest of sujauli) से एक तेंदुआ निकल कर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया. वहां जाकर तेंदुए ने एक बालक पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया. तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. घटना ग्राम पंचायत सुजौली (gram panchayat sujauli) के अयोध्या पुरवा गांव की है.

घटना जिले की ग्राम पंचायत सुजौली (gram panchayat sujauli) के अयोध्या पुरवा गांव की है. यहां एक तेंदुए ने आठ वर्ष के बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे बालक की मौत हो गई. गौरतलब है कि बालक शीबू अपने घर से बाहर निकला था. वहीं, काफी देर बच्चे के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. सुबह ग्रामीणों ने खेत में बालक शव देखा. उसके बाद लोगों ने परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: UP में कम हुए शराब के रेट, अब दिल्ली के दाम पर खरीदिए विदेशी शराब

खेत में शव मिलने गांव सनसनी फैल गई. ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ने अपने नेतृत्व में शव को बरामद करवाया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने डिविशनल फॉरेस्ट ऑफिसर (Divisional Forest Officer) ने वनकर्मी मौके पर भेजा था. कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन ने सुजौली रेंज (Sujauli Range) में तैनात वन रक्षक विजय पाल मृतक के परिजनों से मिले और कागजी कार्रवाई पूरी की. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details