बहराइच : जनपद बहराइच में तेंदुए ने हमला करके एक मासूम समेत 8 लोगों को घायल कर दिया है. घटना शिवपुर माझा के दरियाबुर्द गांव की है. तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीणों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शिवपुर माझा के दरियाबुर्द गांव के एक घर में एक तेंदुआ घुस गया, और घर के सदस्यों व ग्रमीणों पर हमला करके मासूम समेत आठ लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दी. दूसरी तरफ, तेंदुए के हमले में घायल हुए ग्रामीणों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, मंगलवार की देर रात शिवपुर ब्लाक के माझा दरियाबुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश भार्गव खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सो रहे थे. देर रात दबे पांव घर में घुसे तेंदुए ने रमेश पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले के बाद चीख-पुकार सुनकर परिवारजन भी जग गए. इसी दौरान तेंदुए ने पास में मौजूद दो वर्षीय इकरार व 13 वर्षीय रीमा पर हमला कर दिया. शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी जाग गए. मौके पर पहुंचकर जैसे ही लोगों ने हांका लगाना शुरू किया, तो तेंदुए ने गांव निवासी पांच अन्य लोगों को भी हमला कर घायल कर दिया.