बहराइच: - बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल बाढ़ आपदा की बैठक में शामिल होने बहराइच पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास धरना देने के अलावा बचा ही क्या है.
बहराइच:धरने के अलावा प्रियंका गांधी के पास बचा ही क्या है- अनुपमा जायसवाल - सोनभद्र कांड
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र कांड को लेकर सियासत बहुत गर्म है.प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने की बात से इंकार किर दिया है.
शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा,धरने के अलावा प्रियंका गांधी के पास बचा ही क्या
अनुपमा जायसवाल ने कहा-
- प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने की बात से अनुपमा जायसवाल ने किया इनकार.
- सभी विपक्षी पार्टियों ने जनादेश तो देख ही लिया है.
- प्रियंका गांधी केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के जनहित के कार्यों से प्रेरणा लेकर जनहित के लिए धरने पर बैठी है.
- लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का सब से मिलने का जुलने का अधिकार है.
- जो काम सरकार को करना चाहिए वह सरकार कर रही है.
- मांगे पूरी हो लोगों को राहत पहुंचे मेरी यही शुभकामना है.
- अभी जनादेश में मुंह की खाने के बाद प्रियंका गांधी के पास धरना देने के अलावा कुछ बचा नहीं है .
- सबको जनता के हितों की रक्षा करनी चाहिए .
- केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनहित के कार्य कर रही है.
- भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर सरकार बनने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी आय का ब्यौरा दे दिया है .